"1. मैं घोषणा करता/करती हूँ कि उपरोक्त समस्त विवरण मेरी जानकारी में पूर्णतया सत्य हैं। व्यक्तिगत विवरण से संबंधित जानकारी गलत साबित होने पर इसकी सारी जिम्मेदारी मेरी होगी। 2. मैं घोषणा करता/करती हूँ कि मेरी समाज में एक कर्मठ, कर्तव्यनिष्ठ, ईमानदार, निष्ठावान व्यक्ति की छवि है। पत्रकारिता सेवा में मेरी अपार निष्ठा है। मैं वैधानिक रूप से पूरी निष्ठा से समाज में व्याप्त समस्याओं के लिए आवाज उठाता रहूँगा/रहूँगी। 3. मैं घोषणा करता/करती हूँ कि मैं भड़काऊ, भ्रामक, धर्मार्थ, अभद्र, अश्लील , किसी अन्य के निजी अधिकारों का उल्लंघन करने वाली, घृणा फैलाने वाली या नस्लवाद/उग्रवाद को बढ़ावा देने वाली कोई आपत्तिजनक लेख नही लिखूंगा/लिखूंगी। 4 मैं घोषणा करता/करती हूँ कि कालेधन को बढ़ावा देने वाली, जुआ खेलने के लिये प्रोत्साहित करने वाली अथवा किसी भी अन्य दृष्टि से कानून के विरुद्ध, महिला/दिव्यांगों/ नाबालिगों के लिये हानिकर किसी अन्य के कॉपीराइट्स, पेटेंट, ट्रेडमार्क या प्रोपराईट्री अधिकार का हनन करने वाली, किसी अन्य कानून का उल्लंघन करने वाली, ऐसे गैर जिम्मेदाराना संदेश जो दूसरों को ठेस पहुंचाने वाले हों, समुदाय को बरगलाती हों या स्वभाव से द्विअर्थी हों, उसको कभी नहीं लिखूंगा/लिखूंगी। 5. मैं घोषणा करता/करती हूँ कि कोई भी ऐसा कार्यक्रम जोकि राष्ट्र की एकता, अखण्डता, सार्वभौमिकता, संविधान, स्वाभिमान के विरुद्ध हों, अथवा किसी पड़ोसी मित्र राष्ट्र के साथ के सद्भावना पर कोई विपरीत प्रभाव डालती हों या जन सामान्य को भड़काने वाली हों या किसी भी किये गये अपराध के छानबीन में व्यवधान उपस्थित करता है अथवा किसी भी तरह से राष्ट्र के गौरव/संप्रभुता को ठेस पहुंचाता है। उसको नही लिखूंगा/लिखूंगी। मैं घोषणा करता/करती हूँ कि मैं पत्रकारिता सम्बन्धी भारत सरकार के बनाने गये नियमों का पूर्णतया पालन करता हूँ कि बिना किसी राग द्वेष के सत्य खबरों पर आधारित समाचारों को ही प्रेषित/ प्रकाशित करूंगा/ करूंगी। 6. मैं घोषणा करता/करती हूँ कि मेरे द्वारा लिखे गए समाचार के प्रति जबाबदेही मेरी स्वंय की होगी। इससे अखबार के प्रकाशक, मुद्रक सम्पादक से कोई अन्य सदस्यों की जबाबदेही नहीं रहेगा/ रहेगी। 7. मैं शपथ पूर्वक घोषणा करता/करती हूँ कि मेरे द्वारा भेजे गए सभी समाचारों सूचनाओं, विज्ञापनों और जानकारियों का समस्त उत्तरदायित्व मेरा होगा। मेरे द्वारा भेजी गई सूचनाओं/समाचारों पर किसी भी प्रकार का विवाद उत्पन्न होने पर संपादन मंडल का निर्णय सर्वमान्य और स्वीकार्य होगा। 8. मैं अपने होशोहवास में शपथ पूर्वक घोषणा करता हूं कि मेरे द्वारा समाचार संकलन समाचार प्रेषण फोटो/ वीडियो और समाचारों/सूचनाओं में सभी पक्षों का उल्लेख करूंगा/करूंगी तथ्यहीन आरोपित खबरों का समस्त उत्तरदायित्व मेरा और मेरे द्वारा स्वीकार होगा। पत्र में प्रकाशित खबरों के प्रकाशन से संबंधित संपादन मंडल का निर्णय अंतिम एवं मुझे स्वीकार होगा। 9. मैं घोषणा करता/करती हूँ कि मेरे द्वारा लिखे गए समाचार के प्रति जबाबदेही मेरी स्वंय की होगी। इससे अखबार के प्रकाशक, मुद्रक सम्पादक से कोई अन्य सदस्यों की जबाबदेही नहीं रहेगा/ रहेगी।"